top of page

गेहूं की खरीद को सुचारू रूप से चालू करवाने व चमक हीन गेहूं की तुलाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र


ree

शिवाड़ 29 अप्रेल। पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर जिले के किसानों की समस्या से अवगत कराया है I

पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र खंडार व जिला सवाई माधोपुर मैं भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केंद्र पर निरीक्षक द्वारा चमकहीन गेहूं की तुलाई नहीं कि जा रही हे व उनके सेंपल निरस्त किये जा रहे है I

जिसके चलते हुए किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है I पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि जिस प्रकार सरकार , प्रशासन व भारतीय खाद्य निगम के अधिकारीयो को ज्ञात है की पूरे देश में वर्तमान में जो स्थिति चल रही है I कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लोकडाउन है इस स्थिति में अधिकतर किसान समय पर अपनी फसल नहीं उठा पाए हैं I किसानों को समय पर लेबर आदि आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाए हैं I

इसके साथ ही जिला सवाई माधोपुर में अनावश्यक रूप से ओलावृष्टि व तेज बारिश की वजह से भी अधिकतर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है I लोकडाउन के चलते हुए किसान वर्ग वैसे ही बहुत परेशान है I

इस स्थिति में मेरा सरकार से आग्रह है की किसानों की समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार किसानों के गेहूं की तुलाई को सुचारू रूप से चलाने के आदेश जारी करें I जिससे की किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके I

इसके साथ ही पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने राजफेड के अधिकारियों को अवगत कराया की विधानसभा क्षेत्र खंडार में सरसो व चना का खरीद केंद्र अतिशीघ्र संचालित करवाए I

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page