गेहूं की खरीद को सुचारू रूप से चालू करवाने व चमक हीन गेहूं की तुलाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र
- anwar hassan

- Apr 29, 2020
- 1 min read

शिवाड़ 29 अप्रेल। पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर जिले के किसानों की समस्या से अवगत कराया है I
पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र खंडार व जिला सवाई माधोपुर मैं भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केंद्र पर निरीक्षक द्वारा चमकहीन गेहूं की तुलाई नहीं कि जा रही हे व उनके सेंपल निरस्त किये जा रहे है I
जिसके चलते हुए किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है I पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि जिस प्रकार सरकार , प्रशासन व भारतीय खाद्य निगम के अधिकारीयो को ज्ञात है की पूरे देश में वर्तमान में जो स्थिति चल रही है I कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लोकडाउन है इस स्थिति में अधिकतर किसान समय पर अपनी फसल नहीं उठा पाए हैं I किसानों को समय पर लेबर आदि आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाए हैं I
इसके साथ ही जिला सवाई माधोपुर में अनावश्यक रूप से ओलावृष्टि व तेज बारिश की वजह से भी अधिकतर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है I लोकडाउन के चलते हुए किसान वर्ग वैसे ही बहुत परेशान है I
इस स्थिति में मेरा सरकार से आग्रह है की किसानों की समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार किसानों के गेहूं की तुलाई को सुचारू रूप से चलाने के आदेश जारी करें I जिससे की किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके I
इसके साथ ही पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने राजफेड के अधिकारियों को अवगत कराया की विधानसभा क्षेत्र खंडार में सरसो व चना का खरीद केंद्र अतिशीघ्र संचालित करवाए I























































































Comments