top of page

गलती से दबा बंदूक का पिस्टन, गोली चलने से कांस्टेबल की मौत


ree

पाली, 28 अप्रैल (हि.स.)। रायपुर थाना क्षेत्र के बर ग्राम में मंगलवार को कार का टायर पंचर होने के बाद पंचर की दुकान पर गलती से बंदूक का पिस्टन दबने से बिलाड़ा थाने के सिपाही अशोक विश्नोई की उपचार के लिए ले जाने के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में मौत हो गई। जैतारण पुलिस उपअधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के बर ग्राम में जोधपुर ग्रामीण पुलिस एनडीपीएस के किसी मामले में एक आरोपित की तलाश में मंगलवार को आई थी। इस दौरान बिलाड़ा लौटते समय पुलिसकर्मियों का वाहन पंचर हो गया। पंचर निकलवाने के लिए पुलिसकर्मी बर में एक दुकान पर रुके थे। वहां एकाएक एक सिपाही की बंदूक का पिस्टन गलती से दब गया और बंदूक लोड होने के कारण एक सिपाही अशोक विश्नोई को गोली लग गई। उसे घायलावस्था में बर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर उसे जोधपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान कांस्टेबल अशोक विश्रोई की मौत हो गई। बर में हादसे की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पंचर निकालने वाले के बयान लिए।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page