top of page

गहलोत सरकार सभी के हित संरक्षित करने के लिए संकल्पित , अशोक बैरवा


ree

सवाई माधोपुर,26 अप्रेल। कोंग्रेस के खंडार विधायक अशोक बैरवा ने सवाई माधोपुर जिले के वाशिन्दों से अपील करते हुये कहा है कि लॉक डाउन में सरकार की एडवाइजरी का कठोरता से पालन करेंगे तभी कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन को हम स्वविवेक से सोशल डिस्टेंस रखकर तोड़ना हैं। इसलिए हमें अपने घरों में सुरक्षित रहना है। राज्य की गहलोत सरकार आपकी जान की परवाह करती है।

विधायक अशोक बैरवा आज इस संवाददाता से मोबाइल पर अनोपचारिक बातचीत में बोल रहे थे । उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार की कोरोना संकट के समय सराहनीय कदम उठाये जा रहे हैं।राज्य की गहलोत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना योद्धाओं की जानमाल की परवाह की है। जिसके तहत कोरोना की जंग में लड़ते हुई किसी भी कोरोना योद्धा की मृत्यु होने पर केंद्र सरकार के 50 लाख रुपये के बीमे के अतिरिक्त 20 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की। इसी के साथ अब कोई भी मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कार्मिको के साथ बदसलूकी करने पर जुर्माना के साथ साथ जेल की हवा तक की खानी पड़ेगी । वही आमजन के हितों को लेकर एक से बढ़कर एक नित नई घोषणा कर रहे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित एवं संवेदनशील है। उन्होंने स्वास्थ्य महकमा में लगे कार्मिको को धन्यवाद दिया तथा कहा कि वे भी अपनी जान की बिना कोई परवाह किये 24 सो घंटे सेवाएं देकर रोगियों को कोरोना संक्रमण से बचाने में जी जान से जुटे हुए है। ऐसे कर्मयोगियों को दिल की अनन्त गहराइयो मुबारक देता हूं।

विधायक खंडार अशोक बैरवा ने कहा है कि गहलोत सरकार का संकल्प रहा है कि राज्य में कोई भूखा नही रहे । इसी के तहत घर घर भोजन के पैकिट एवं आवश्यकतानुसार कच्ची रसद सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी के साथ साथ मूक प्राणियों के भूख की चिंता की है जिसके तहत जानवरो को चारा पानी एवं पक्षियों के चुगे की व्यवस्था तक कर जननायक होना सिद्ध किया है।बैरवा ने लोगो से भी आग्रह किया है कि सरकार एवं आमजनों ,सामाजिक संगठनों से मिलने वाली रसद सामग्री का संग्रहण नही करे ,सभी जरूरमंदो को मिलने दे। क्यो की गहलोत सरकार ने पहले ही कह दिया है कि किसी को भूख से मरने नही दिया जाएगा । इसलिये खाते खाते राशन सामग्री ले तथा सरकार का कोरोना की जंग में सहयोग करे। अशोक बैरवा ने बताया है कि गहलोत सरकार ने संकट के समय राज्य के अन्नदाताओं की भी चिंता की है जहाँ राज्य के लगभग 8 लाख किसानों को खरीफ की फसल के लिये मक्का एवं बाजरे के बीज के किट वितरण की मंशा जाहिर की हैं । इसी प्रकार राज्य के जरूरतमंद को 10 किलो गेंहू भी भारतीय खाद्य निगम से खरीद कर निःशुल्क वितरण करने की मंशा रखती हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page