घर-घर दूध सप्लाई करने वाले दूधियों में बांटे मास्क
- anwar hassan

- Apr 29, 2020
- 1 min read

कोटा, 28 अप्रैल (हि. स.)। कोटा में घर-घर जाकर दूध सप्लाई करने वाले दूध विक्रेताओं को सुरेश गुर्जर केमेस्ट्री क्लासेज के नेतृत्व में 250 से अधिक मास्क नये कोटा क्षेत्र में वितरित किए गए। सुरेश गुर्जर ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन कम से कम 100 मास्क वितरण करने का बीड़ा उठाया गया है। महावीर नगर, केशवपुरा, तलवंडी कॉमर्स कॉलेज चौराहा, रंगबाड़ी चौराहा, आरकेपुरम आदि क्षेत्रों में दूध विक्रेताओं को मास्क वितरित किए गए। महावीर नगर में दूध विक्रेताओ को सुरेश गुर्जर, डॉ. बीएल गोचर, डॉ. रेणुका बैंसला द्वारा दूध विक्रेताओ को दूध सप्लाई करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सुरेश गुर्जर केमेस्ट्री क्लासेज, डॉ. बीएल गोचर, डॉ. रेणुका बैंसला, दूध विक्रेता संघ अध्यक्ष नंदकिशोर खटाणा, कुलदीप गुर्जर, हीरालाल गुर्जर, महावीर खटाणा आदि लोग उपस्थित थे।























































































Comments