top of page

घरवापसी के लिए ई-मित्र सेंटर्स तुरंत खुलवाने का आग्रह


ree

बारां। पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने शनिवार को सरकार से ई-मित्र सेंटर्स खोलने की मांग की है।  सिंघवी ने कहा कि प्रदेश में गरीब मजदूर घरवापसी के लिए परेशान हो रहे हैं। उन्हें घर पहुंचने के लिए सरकारी पास की जरूरत पड़ती है। पर इस पास के लिए अप्लाई करने के लिए कोई ई-मित्र सेंटर खुला नहीं है। न ही गरीब आदमी सडक़ पर आकर पास बनवा पा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि छात्र, मजदूरों समेत परेशान लोगों की स्थिति को समझकर सरकार तुरंत ई मित्र सेंटर चालू करवाए, जिससे लोग आवागमन के लिए पास बनवा सके। सिंघवी ने कहा कि महीनों से फंसे हुए लोग बीमारी की हालत में भी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने के लिए मार्ग अवरुद्ध हैं। ऐसे में सरकार जनता को राहत देने पर तुरंत निर्णय लें, जिससे लोग परेशानी एवं कोरोना महामारी से बचकर घर पहुंच सके।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page