top of page

जैन श्वेतांबर सोशल संस्था द्वारा 500000 का सहयोग

*जैन श्वेतांबर सोशल संस्था ने कोरोनावायरस पीड़ितों की सहायतार्थ 5 लाख का चेक कलेक्टर को सौंपते हुए


ree

कोटा 30 मार्च, । जैन श्वेतांबर सोशल संस्था, कोटा द्वारा कोरोना वायरस पीड़ितों की सहायतार्थ 5 लाख का चेक कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा को जीएमए अध्यक्ष राकेश कुमार जैन की उपस्थिति में सौंपा ।

संस्था के सचिव लोकेन्द्र डांगी ने बताया कि कोविड-19 डीएम रिलीफ फंड मैं संस्था द्वारा 5 लाख का सहयोग किया गया है ।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रमेश विरोलिया, उपाध्यक्ष संजय बांठिया, सचिव लोकेन्द्र डांगी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र ओस्तवाल, पूर्व सचिव वीरेंद्र दासोत एवं जीएमए अध्यक्ष राकेश कुमार जैन उपस्थित रहे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page