top of page

जब्त गुटखे को लूटने हेतु टूट पडे पुलिसकर्मी


ree

बारां 27 अप्रेल। किराना व्यापार संघ ने जर्दा बीडी तम्बाकू सिगरेट व पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध के बहाने व्यापारियों के गौदामो व घरों पर लाकडाउन के पहले खरीदे गये माल को जब्त करने की कार्रवाई का विरोध करते हुये पुलिसकर्मियों द्वारा जब्त किये जा रहे माल को खुद के लिये इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। खुदरा किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेश कुमरा, सचिव नरेन्द्र बोरिना व कमलेश जैन, मोरपाल सुमन आदि व्यापारियों ने पत्रकारों को बताया कि कई पुलिसकर्मी जो धुम्रपान के शौकीन हैं, दुकानदारों पर जमा स्टाक मे से जर्दा, बीडी, सिगरेट, पान मसाला आदि उपलब्ध कराने हेतु दबाव बनाते हैं तथा उन्हें यह उपलब्ध नहीं कराने पर छापा डालकर जब्त कराने की धमकी देते हैं। जबकि सरकार ने लाकडाउन अवधि मे इनकी बिक्री पर रोक लगा रखी है। पिछले दिनों कुछ दुकानदारों के ऊपर इन पदार्थों की बिक्री के नाम पर कार्यवाही की गई पर पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई कि इन्होंने किस ग्राहक को माल बेचा। शनिवार को एक पुलिसकर्मी जो पूर्व मे सट्टा जुआ व शराब करोबारियों से अधिकारियों के नाम पर चौथ वसूली के लिये कुख्यात रहा है तथा कई बार इस आरोप मे निलम्बित हो चुका है इसने कई किराना दुकानदारों से भी इसी प्रकार चौथ वसूली का प्रयास किया और नहीं देने पर अवैध रुप से गोदाम मे घुसकर माल जब्त कर आधा माल कोतवाली पहुँचने से पहले ही खुर्द-बुर्द कर दिया व कोतवाली पहुँचने के बाद जर्दा व पान मसाला के पैकिटों पर पुलिसकर्मी टुट पडे व जिसके जो हाथ आया, पोटली बाँधकर घर ले गया। इस घटना से कोरोना से संघर्ष कर रहे अन्य पुलिस कर्मी भी लज्जित हो गये।  किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेश कुमरा ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि प्रतिबंधित सामग्री के बेचते हुये पाये जाने पर जब्त सामग्री का मौके पर ही जब्तीनामा बनाया जाकर उसकी रसीद संबधित दुकानदार को मौके पर ही दी जाये व लाकडाउन के पूर्व खरीदे गये माल और दुकान, गोदाम व घरों पर सुरक्षित रखे माल पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जाये।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page