जब राजस्थान में गांववालों ने कराया मुंडन, जानें क्यों
- anwar hassan

- Apr 1, 2020
- 1 min read

राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में दो दिन पहले कोरोना का संदिग्ध पाये जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा गांव में जांच, सेनेनाइजर छिड़काव नहीं करने पर कई ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर विरोध दर्ज करवाया। सूत्रों ने बताया कि फतेहरपुर की बाटडानाऊ ग्राम पंचायत में दो दिन पूर्व करोना संदिग्ध पाया गया। सरपंच बाली देवी बाटड सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के बाद से कोई कर्मचारी गांव नहीं आया और न ही राशन आदि बांटा गया। उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ने जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया ।























































































Comments