जमात के बाद अब रथयात्रा में दिखाया लोग डाउन को धता
- pradeep jain

- Apr 4, 2020
- 1 min read

प्रतीकात्मक चित्र
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ कर इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ धार्मिक आस्था वाले लोग कानून और नियमो को ताक पर रख कर धार्मिक रीति रिवाजों को अंजाम दे रहे है। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है जहा पर एक रथयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगो ने भाग लिया कहा जा रहा है कि यह रथ यात्रा कई सालो से निकाली जा रहीं है।
इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए लोगों ने लॉकडाउन के सभी नियमों को तोड़ा दिया। सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं और सैकड़ों लोग एक साथ इसमें शामिल हुए। पुलिस ने इस यात्रा को रोकने की कोशिश की और लोगों को वापस घर जाने को कहा। लेकिन लोग नहीं माने और उन्होने पुलिस पर पथरवा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पत्थरबाजों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसा ही एक मामला शिरडी में भी देखने को मिला जब मंदिर के सीईओ और उसके परिवार वालों ने राम नवमी की पूजा का आयोजन किया जिसके चलते सोशल डिस्टेंस के मानकों का उलंघन किया गया था।























































































Comments