जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकी मारे गए, बड़े हमले की साजिश रच रहा हिजबुल का आतंकी पंजाब में गिरफ्तार
- anwar hassan

- Apr 27, 2020
- 1 min read

कुलगाम/अमृतसर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार को एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। यहां अभी भी दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने कुलगाम के गुद्देर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। दूसरी ओर, पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 25 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि वह किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
गश्ती के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की कुलगाम में रविवार की शाम सुरक्षाबल की गश्त जारी थी। इस दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पहले दो आतंकी मारे गए और फिर आधे घंटे के अंदर दो और आतंकी मार गिराए गए।























































































Comments