top of page

झालवाड़ जिले के पांच रोगी उपचार के बाद हुए रोगमुक्त


ree

झालावाड़ा। जिले के पिडावा कस्बे में स्थित दलेलपुरा क्षेत्र के कोरोना मरीजों का मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में उपचार चल रहा था। उनकी द्वितीय रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार से जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी की उपस्थिति में पिड़ावा के लिए 5 रोगमुक्त व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।  जिला कलेक्टर ने कोरोना से रोगमुक्ति हुए सभी व्यक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक एवं डीन तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किए गए उपचार एवं प्रयासों के फलस्वरूप ठीक होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना अन्य रोगों के समान ही एक रोग है इससे रोगमुक्त होने के पश्चात् समाज में सामान्य नागरिक की भांति जीवन यापन कर सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कोविड 19 वायरस के कारण होने वाले रोग से घबराए नहीं, मुह पर मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेसिंग रखें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सेनेटाईज का उपयोग करें।  उन्होंने बताया कि पिड़ावा के दलेलपुरा क्षेत्र में 13 अप्रैल को पहला संक्रमित मिला था, पिछले दो सप्ताह के दौरान प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप कोई भी संक्रमित केस नहीं आया है। पिड़ावा के सभी मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कोविड 19 से ठीक हुए सभी मरीजों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने सभी कोविड 19 के सभी मरीजों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करें।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज झालावाड़ से रोगमुक्त हुए पांच कोरोना रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिनमें 60 वर्षीय भगवती बाई, 63 वर्षीय प्रेमचन्द, 32 वर्षीय फरजाना, 25 वर्षीय निक्की एवं 2 वर्षीय चिन्टू शामिल हैं। इन्हें घर के नजदीक न्यू बीएड कॉलेज पिड़ावा में 14 दिन के लिए क्वारेन्टाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना की अनियंत्रित होती स्थिति के बीच जिले के पहले हॉट स्पॉट बने पिड़ावा कस्बे के दलेलपुरा क्षेत्र जिसमें जिले का पहला केस रहमतउल्ला रिकवर होकर डिस्चार्ज के बाद अपने घर पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ ही रहमतउल्ला, अर्शी, मेमुना व मोहम्मद शाहीद भी अपने घर 26 अप्रैल को पहुंच गए हैं। वहीं 28 अप्रैल को भी न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा प्रशासन द्वारा कोरोना से रिकवर होने के बाद असीम, रहीमुल्ला व आयषा को डिस्चार्ज कर पिड़ावा भिजवा दिया गया है जिन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारेन्टाइन किया गया है। कोविड 19 से रिकवर होकर आए सभी 7 व्यक्तियों का न्यू मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page