top of page

डकैती की योजना बनाते छह आरोपी गिरफ्तार


ree

बूंदी, 28 अप्रैल (हि.स.)। बूंदी शहर एवं इससे सटे नजदीकी क्षेत्रों में चोरी एवं लूट की पांच वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि पुलिस को डकैती की योजना बना रहे कुछ लोगों के बारे में सूचना मिली। इस पर सदर पुलिस और जिला विशेष टीम ने कार्यवाही करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने बूंदी शहर एवं आसपास के क्षेत्र में चोरी एवं लूट की पांच वारदातें करना कबूल किया है। इनमें कुछ वारदातें दो माह तो कुछ एक माह पुरानी हैं। पकड़े गये सभी छह आरोपी बूंदी शहर की महावीर कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनमें यावर अली पुत्र लियाकत अली, पोल्या उर्फ समीर पुत्र कल्लू भाण्ड, इमरान डिल्या पुत्र अब्दुल खलील अब्बासी, शाहरूक उर्फ बिटक्या पुत्र बल्लू, साहिल उर्फ केरी पुत्र शेरू खां, बबलू खत्री पुत्र कजोड़ फकीर शामिल है। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर, कारतूस, धारदार तलवार, गुप्ती, खंजर, छुर्रा, हॉकी, मिर्च पाउडर, टॉर्च आदि भी बरामद किये हैं। सभी आरोपी आदतन अपराधी है जिनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।  एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में कोतवाली थाना क्षेत्र के बूंदी शहर स्थित खाईलेण्ड मार्केट की एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान में चोरी और आग लगाने, कोतवाली थाना क्षेत्र के ही फूल सागर रोड़ पर मोटरसाइकिल चालक से रूपये और मोबाइल लूटने की वारदात, जैतसागर रोड़ पर मोटरसाइकिल चालक को रोककर मोबाइल छीनने की घटना, जैतसागर रोड़ पर ही शनि महाराज के मंदिर के पास हुई मोबाईल और रूपये छीनने की घटना तथा श्योपुरिया की बावड़ी से बूंदी आते समय एक माटरसाईकिल सवार से नकदी, एटीएम और मोबाईल छीनने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए बूंदी डीएसपी मनोज शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। टीम में सदर थानाधिकारी मुकेश मीणा, हेडकांस्टेबल बालकृष्ण दीक्षित, कांस्टेबल रामचंद्र, जोधराज, नेतराम, जिला विशेष टीम के एएसआई रणवीर सिंह नरुका, हेडकांस्टेबल भंवर सिंह, कांस्टेबल मुकेश, डीसीआरबी के हेडकांस्टेबल टीकम राठौर शामिल रहे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page