दुकान पर सज गई कोरोना मिठाई
- anwar hassan

- Apr 8, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इन दिनों दुनियाभर के देश कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है और वो इससे बचने का उपाय खोजने में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत के एक राज्य में मिठाई बनाने वाले कुछ कारीगरों ने कोरोना के नाम से मिठाई बनाकर उसे अपनी दुकान में सजा दिया है। सोशल मीडिया में कोरोना वायरस की जो तस्वीर शेयर की गई थी, इन लोगों ने कोरोना मिठाई को उसी शेप में तैयार करने की कोशिश की है। इसको उसी तरह का शेप भी दिया गया है।
और तो और इसका नाम भी कोरोना मिठाई रखा है। कोरोना मिठाई का नाम सुनने के बाद लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कुछ लोगों ने कोरोना मिठाई की फोटो खींचकर उसे सोशल नेटवर्क साइट ट्वीटर पर शेयर भी किया है।
ट्वीटर पर कोरोना मिठाई की फोटो शेयर होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी। कुछ लोग इसे अजीब हरकत बता रहे हैं तो कुछ मिठाई को देखने के बाद उस पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है कि यहां के लोग क्रेजी है यहां कुछ लोगों ने तो अपने नए पैदा हुए बच्चे का नाम भी कोरोना रख दिया है।























































































Comments