दो तस्कर गिरफ्तार, कार से अंग्रेजी शराब की 66 बोतल व 248 क्वार्टर बरामद
- anwar hassan

- Apr 25, 2020
- 1 min read
कोटा,25 अप्रैल। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से कार में लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 66 बोतल व 248 क्वार्टर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि एएसपी सिटी दिलीप सैनी के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक व्रत पंचम सुश्री कल्पना सोलंकी के निकटतम सुपरविजन में लॉक डाउन व निषेधाज्ञा लागू होने से थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई मुकेश त्यागी, हैड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल हाकिम सिंह व रामेश्वर प्रसाद की टीम ने गश्त के दौरान ग्रीन पार्क मैरिज हॉल के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आर जे 20--सी डी 0820 देवली अरब की ओर से आती हुई को रोककर चेक किया। कार में विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब की कुल 66 बोतल व 248 क्वार्टर मिले।
उन्होंने बताया कि आरोपी योगेंद्र सिंह राजावत पुत्र भरत सिंह निवासी सी--159 इंदिरा कॉलोनी,विज्ञान नगर व हिमांशु शर्मा पुत्र तारकेश्वर शर्मा निवासी 64 कृष्णा नगर, बजरंग नगर, बोरखेड़ा को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब बरामद की गई है तथा स्विफ्ट कार जप्त की गई है।



























































































Comments