top of page

दो भुजिया पैकेट्स की तलाश में बिजनेसमैन ने गंवाए 2.25 लाख रुपए


ree

ऑनलाइन खरीदारी और किसी कस्टमर केयर के सही नंबर को लेकर हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है साथ ही अपने खाते से जुड़ी जानकारियां भी किसी से शेयर ना करें, नहीं तो आपका भी अकाउंट साफ हो सकता है, जैसा कि इनके साथ हुआ। 40 वर्षीय एक बिजनेसमैन ने खाने-पीने की कुछ चीजें ऑनलाइन मंगाई। उन्होंने 400 रुपये के दो भुजिया पैकेट्स भी मंगाए थे, लेकिन वह उन्हें नहीं मिले। इसकी पूछताछ के लिए उन्होंने इंटरनेट पर सर्च करके कस्टमर केयर नंबर लिया और फिर उन्हें 2.25 लाख रुपए का चूना लग गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।  घटना मुंबई के बोरिवली की है। 22 अप्रैल को बिजनेसमैन ने एक ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर से कुछ सामान ऑर्डर किया। उन्हें सभी सामान मिल गए, लेकिन भुजिया के दो पैकेट नहीं मिले। इसकी कीमत 400 रुपए थी। 1 मई को उन्होंने गूगल पर ग्रोसरी वेबसाइट का नंबर सर्च किया। लेकिन उन्हें यहां एक फेक हेल्पलाइन नंबर मिल गया, जिसे साइबर ठगों ने उस वेबसाइट का कस्टमर केयर नंबर बताते हुए अपलोड किया था। ठगों ने उनसे अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर पूछ लिया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page