दिल्ली के निजामुद्दीन में 175 कोरोना संदिग्ध
- pradeep jain

- Mar 30, 2020
- 1 min read
नई दिल्ली।
भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी बीच दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से एक चौंकने वाली खबर आ रही है। निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के मरकज से करीब 175 लोगों को कोरोना संदिग्ध पाया गया है। सभी को जांच के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। मालूम हो कि यहां एक मस्जिद में इस महीने की शुरुआत में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। यहां लोगों के जुटने के दौरान कोरोना संक्रमण की बात सामने आई थी।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में विदेश से भी लोग आए हुए थे। मस्जिद में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान से लोग आए थे। इस महीने की शुरुआत में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो अन्य को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। पॉज़िटिव पाये गए दोनों शख्स आंध्रा प्रदेश और श्रीनगर के रहने वाले थे, वहीं मरने वाला शख्स तमिलनाडु का रहने वाला बताया जा रहा है। शख्स की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।























































































Comments