देवली , तालाब में डूबकर 3 बच्चों की मृत्यु
- Desh Ki Dharti

- Jul 27, 2020
- 1 min read

आवा के अखनेश्वर तालाब में डूबने से तीन बालको की मौत,, घटना से गांव में सनसनी फैल गई,
देवली के दूनी थाना क्षेत्र के आँवा ग्राम में रविवार को तीन बच्चों के तालाब में डूब जाने से बालको की मौत हो गई, आवा गांव के निवासी लविश पुत्र रामगोपाल सूरज पुत्र प्रहलाद व दूसरा अजय, अखनेश्वर तालाब में नहाने गये थे तीनों बालक गहरे पानी मे चले गये तीनो बालक डूबने से मोके पर मोत हो गयी,
सूचना के बाद दूनी थाना की आवा पुलिस मौके पर पहुची ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को तलाब से बाहर निकलवाया। थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे आवां निवासी प्रहलाद के हैं. वहीं, 14 वर्षीय अजय, 12 साल का सूरज है. एक बच्चा 14 वर्षीय लविश पुत्र राम गोपाल का है. दूनी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया!
रोहित साहू























































































Comments