देश में इन शहरों में नहीं खुलेंगे बाजार
- pradeep jain

- Apr 26, 2020
- 1 min read
कोटा में अभी 3 मई तक नही खुलेंगे बाजार,देश में और कहां-कहां नही खुलेंगे बाजार
कोटा 26 अप्रैल।कोटा शहर में अभी 3 मई तक बाजार नही खुलेंगे। जी हां,सुनकर आपको थोड़ी मायूसी जरूर होगी,लेकिन ये सच है कि कोटा में अभी जल्दी सब कुछ सामान्य नही होगा। क्योंकि कोटा देश के कोविड-19 के हॉटस्पॉट शहरों में शामिल है। भारत सरकार ने 24 अप्रैल की रात को एक आदेश जारी कर सलून,पार्लर और जिम को छोड़ कर अन्य दुकानों को 50 % कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दे दी है। परंतु देश के कोरोना हॉटस्पॉट शहरों को इस आदेश से अलग रखा है। देश के 29 प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेशो के 129 शहर इस सूची में शामिल है। राजस्थान के कोटा सहित 11 शहर इस में शामिल है। देखे पूरी सूची-
























































































Comments