देश में कोरोना का तेजी से फैलाव
- pradeep jain

- Apr 13, 2020
- 1 min read

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9152 हो चुकी है। इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते इस बीमारी से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना संक्रमण के चलते 35 लोगों की मौत हुई है।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा इससे ज्यादा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में कुल कोरोना मरीज 9211 हैं। जिनमें से 7794 एक्टिव केस हैं और 1086 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 331 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान में कोरोना के 11 नए मरीज
राजस्थान में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी के तहत सोमवार को राज्य में कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं। जिनमें से 10 भारतपुर, एक बांसवाड़ा से सामने आया है। इसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 815 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
कोटा मेंप्रातः 9:00 बजे तक कोई नया केस नहीं























































































Comments