देश में कोरोना के मामलों में 24 घंटों में रिकॉर्ड वृद्धि
- pradeep jain

- May 5, 2020
- 1 min read

देश में 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 3900 नए केस सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान संक्रमण के चलते 195 लोगों (मंगलवार सुबह नौ बजे तक) की जान चली गई। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने दी।
बताया गया कि भारत में फिलहाल कोरोना के कुल 46433 केस हो चुके हैं, जिनमें 32134 एक्टिव केस हैं। वहीं, 12727 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं। हालांकि, अबतक इस संक्रमण के कारण 1568 लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। अनुसार देश में 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 3900 नए केस सामने आए, जबकि रिकॉर्ड 195 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में हुई महंगी शराब
इसी बीच, देश की राजधानी दिल्ली में आज (5 मई, 2020) से शराब महंगी हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार ने शराब की खरीद-फरोख्त पर स्पेशल कोरोना फीस/सेस लगा दिया है, जिसके बाद राजधानी में इसके दाम 70 फीसदी तक बढ़ गए हैं। हालांकि, मंगलवार को दाम में इजाफे के बाद भी दिल्ली में कई जगह शराब की दुकानों के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आईं।























































































Comments