देश में कोराना के मरीजों में तेजी से वृद्धि 70 की मृत्यु
- pradeep jain

- Apr 3, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के मरीज बढ़कर हो गए हैं। राजस्थान में भी आज 21 नए मामले सामने आए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। यूपी सरकार आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करेगी।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2183 हो गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के मामले 2301 हो चुके हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण से 156 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 56 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कोरोना के कुल आंकड़े 2500 के पार बताए जा रहे हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 76 बतायी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान देशवासियों के संकल्प और धैर्य की तारीफ की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देशवासियों से एक भावनात्मक अपील की। जिसमें पीएम ने लोगों से 5 अप्रैल यानि कि रविवार रात 9 बजे अपने घरों की लाइटें बंद कर दरवाजों के बाहर या बालकनी में दीये या मोबाइट टॉर्च जलाने की अपील की। पीएम मोदी की इस अपील का मकसद कोरोना की लड़ाई में सभी देशवासियों की एकजुटता दिखाना है।























































































Comments