top of page

देश में कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटे में 1000 से ज्यादा बढ़े


ree

देशभर के आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7703 हो गई है। इनमें 6565 एक्टिव मरीज हैं और 642 लोग ठीक हो चुके हैं। 242 लोगों की अब तक देश में कोरोना से मौत हो चुकी है।


वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आयी है कि देश में कोरोना के कुल 8453 मरीज हैं। इनमें से 7192 एक्टिव मरीज हैं। 972 लोग रिकवरी कर चुके हैं और 289 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।


राजस्थान की बात करें तो भीलवाड़ा ने भले ही सख्त पाबंदियों के चलते कोरोना पर काबू पा लिया है, लेकिन अगर हम पूरे राज्य की बात करें तो इस महामारी पर नियंत्रण नहीं दिख रहा है। राज्य में शनिवार को 139 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 700 पर पहुंच गया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page