देश में हवाई सेवा एवं रेल सेवा भी 3 मई तक स्थगित
- pradeep jain

- Apr 14, 2020
- 1 min read

: देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन तीन मई रात 11 बजकर 59 मिनट्स तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसी बीच, भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को तीन मई तक निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।’’ इससे पहले, यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी।























































































Comments