top of page

देशभर में लाखों लोग सड़कों पर शहरों से निकलकर अपने-अपने घर रवाना

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर इस तरह टूट पड़ा है की बड़े-बड़े शहरों में काम करने वाले मजदूर रिक्शा चलाने वाले एवं अन्य कार्य कर रहे लोग अपने रोजगार एवं आजीविका से वंचित हो चुके हैं ऐसे लोगों के पास अपने रोजमर्रा के खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है बड़े-बड़े शहरों से ऐसे लोग अपने गांव एवं निवास जाने के लिए पैदल ही रवाना हो चुके हैं क्योंकि आवागमन के साधन लोक डाउन के कारण बंद है रास्ते में ऐसे लोगों को अनेक अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे लोगों से जब बात हुई तो उनके अनुसार कई जगह तो प्रशासन ने उनको भोजन उपलब्ध कराया लेकिन अनेक लोग भूखे प्यासे ही अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page