दूसरी जाति के लड़के से हुआ प्यार तो मां ने दबा दिया नाबालिग बेटी का गला
- anwar hassan

- Apr 30, 2020
- 1 min read

राजस्थान के पाली जिले से कथित ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां एक 16 वर्षीय लड़की की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी। लड़की की पहले मां और चाचा ने गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में शव को आग लगाने के बाद अधजली हालात में नदी किनारे गढ़ दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लड़की पुणे जिले में अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहती थी और पाली जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सोनाई मांजी गांव की मूल निवासी थी। पाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल कटेकी ने कहा, “पीड़िता की पहचान रिंकू सिरवी के रूप में की है। वह कथित रूप से महाराष्ट्र के एक लड़के के प्यार करती थी, जिसके साथ वह तीन महीने पहले घर से भाग गई थी और बाद में मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन से मिली थी। इस मामले में लड़की जिस लड़के के साथ मिली थी उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपहरण और पॉस्को अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।























































































Comments