धारीवाल ने कोटा की स्थिति का जायजा लिया
- pradeep jain

- Apr 7, 2020
- 1 min read

स्वायत्त शासन मंत्री श्री शान्ति धारीवाल जी ने निवास पर स्वास्थ्य तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली तथा उन्हें निर्देश दिए कि कोटा में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए। घर-घर सर्वे और टेस्टिंग सहित जांच की सुविधाएं बढ़ाई जाएं, ताकि मौके पर ही रेन्डम टेस्ट के लिए सैम्पल लिये जा सकें।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं वहां लोगों की आवाजाही को तुरन्त और अधिक सख्ती से रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि चिकित्सा कर्मियों एवं प्रशासन का सहयोग करें।
मीटिंग के दौरान जिला कलेक्टर श्री ओम कसेरा, संभागीय आयुक्त श्री एल. एन. सोनी, कोटा रेंज आइजी श्री रविदत्त गौड़, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, नगर निगम आयुक्त श्री वासुदेव मालावत, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह तंवर, न्यू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सुशील सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।























































































Comments