नौ कोरोना मरीजों को ठीक होने पर मिली छुट्टी जिला कलक्टर व डॉक्टरों की टीम ने किया स्वागत
- anwar hassan

- Apr 27, 2020
- 1 min read

कोटा। हम कोरोना जैसी बीमारी से डरे नहीं, बल्कि हिम्मत रखी और खुद का इलाज करवाया, परिवारों को भी धैर्य बंधवाया और आज इंसानों के लिए भगवान कहलाने वाले चिकित्सकों ने अपनी सेवा से हमें नया जीवन दिया। कुछ ऐसे ही विचार व्यक्त किए कोरोना का इलाज करवाने के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे लोगों ने। नए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से रविवार को पहली बार कोरोना नेगेटिव नौ मरीजों की छुटी की गई। वे स्वस्थ होकर घर लौटे। अस्पताल के गेट पर खड़े होकर खुद जिला कलक्टर ओम कसेरा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक सीएस सुशील, डॉ. निलेश जैन, डॉ. आरपी मीणा, डॉ. एस जैलिया समेत समस्त स्टॉफ ने तालियां बजाकर मरीजों का उत्साहवर्धन किया। कैसे जीती जंग-आइसोलेशन वार्ड में बिताए पलों को साझा करते हुए भीमगंजमंडी क्षेत्र के तेलघर निवासी शाहनवाज ने बताया कि कोटा मेडिकल की चिकित्सा टीम का पूरा सहयोग मिला। समय पर उन्हें गोली-दवा दी गई। खाना व चाय दी। टीम बीच-बीच में हमारा उत्साहवर्धन भी करती रही। हम जल्दी ठीक होने के लिए ऊपर वाले से दुआ करते रहे। उन्होंने बताया कि 5 अप्रेल को जब चिकित्सा टीम घर पहुंची तो एक बारगी हम घबरा गए, लेकिन हार नहीं मानी और सबसे पहले मैंने खुद आगे बढ़कर जांच कराई। परिवारों को भी मोटिवेट किया और उनकी भी जांच कराई। इससे समय पर कोरोना बीमारी का इलाज हो सका।























































































Comments