निगम चुनाव की तिथि को लेकर आयोग ने पेश किया प्रार्थना पत्र, सुनवाई अगले माह
- anwar hassan

- Apr 26, 2020
- 1 min read

यपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। राज्य चुनाव आयोग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा के छह नगर निगमों के चुनाव करवाने की तारीख बढ़वाने के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया है। प्रार्थना पत्र में चुनाव कराने की तिथि 31 अगस्त कर बढ़ाने की गुहार की गई है। प्रार्थना पत्र पर हाईकोर्ट मई माह के पहले सप्ताह में सुनवाई कर सकता है। प्रार्थना पत्र में कहा गया कि हाईकोर्ट ने गत 18 मार्च को आदेश जारी कर इन छह नगर निगमों के चुनाव 17 अप्रैल से आगामी छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए थे। यह अवधि जून के पहले सप्ताह में पूरी हो रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते तब तक चुनाव संभव नहीं होंगे। ऐसे में चुनाव कराने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया जाए। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 18 मार्च को निगम चुनाव स्थगित करते हुए राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को छूट दी थी कि अवधि पूरी होने पर वह परिस्थितियों के आधार पर चुनाव स्थगित करने की समय सीमा बढ़वाने को लेकर प्रार्थना पत्र पेश कर सकते हैं।























































































Comments