न्यायालय के आदेश पर कछुओं को प्राकृतिक आवास में छोड़ा
- anwar hassan

- Apr 20, 2020
- 1 min read

कोटा। मोडक रेंज में पांच दिन पहले वन विभाग द्वारा वन्यजीव तस्करों से पकड़े गए कछुओं को रविवार को प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी नवनीत शर्मा की मौजूदगी में न्यायालय के आदेश मिलने के बाद कछुओं को छोड़ा गया। विभाग के अधिकारी ने न्यायालय से कछुओं को छोडऩे की अनुमति मांगी थी। विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी के अनुसार आरोपियों ने भी जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। न्यायालय ने वन्यजीव तस्करी के मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी न्यायालय ने खारीज कर दी। गौरतलब है कि पीछले बुधवार को विभाग की टीम ने मोडक रेंज में खीमच के जंगलों से दो जनों से 8 कछुए बरामद किए थे, जिनमें 5 जीवित व 3 मृत कछुए थे। यह था घटनाक्रम-गश्त के दौरान पिछले बुधवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने खीमच के जंगलों में दो मोटरसाइकिल सवारों को संदिग्ध अवस्था में देखा था। उनके पास एक कट्टा रखा हुआ था। युवकों पर शक होने पर कट्टे को चेक किया। कट्टे में ऊपर की ओर मछली का जाल व नीचे कछुए भरे हुए थे। विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल सहित कछुए व मछली का जाल जब्त कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। वन विभाग ने बरामद 3 मृत कछुओं का पोस्टमार्टम करवाया तथा शेष 5 जीवित कछुओं को प्राकृतिक आवास में छोडऩे के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी थी।























































































Comments