पंजाब में निहंगों ने पुलिस पर हमला किया , हाथ काट डाला
- pradeep jain

- Apr 12, 2020
- 1 min read

पटियाला। पंजाब के पटियाला में बिना पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में कई पुलिसवालों को जख्मी कर दिया गया और एक एएसआई का हाथ ही काटकर अलग कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह सफेद गाड़ी से मंडी आया. मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने रविवार सुबह उन्हें गेट पर रोका और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. हालांकि निहंगों ने बैरीकेड तोड़ दिए और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आगे बढ़ गए.
पंजाब के पटियाला में बिना पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में कई पुलिसवालों को जख्मी कर दिया गया और एक एएसआई का हाथ ही काटकर अलग कर दिया गया.























































































Comments