top of page

कोटा परकोटे के अंदर कर्फ्यू लगाया


ree

कोटा।

कोटा में नए सोमवार को कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए, सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।


भीमगंजमण्डी थाना क्षेत्र के आठ पॉजिटिव एक ही परिवार के हैं जबकि एक मकबरा थाना क्षेत्र का व्यक्ति है।

जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के नमूनों की जांच में 9 केस पॉजिटिव पाये गये है। भीमगंजमण्डी स्वास्थ्य केन्द्र के सभी स्टाफ को ऐतियात के तौर पर होम कॉरेंटाइन किया गया है।

जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बताया कि रविवार को भीमगंजमण्डी थाना क्षेत्र निवासी मृतक अब्दुल सत्तार के कन्फर्मेषन जांच में पॉजिटिव आ जाने पर उसके निवास क्षेत्र की स्क्रीनिंग कराई गई। सम्पूर्ण क्षेत्र से 51 नमूने लिये गये है, जिनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आयेगी। उन्होंने बताया कि मृतक अब्दुल सत्तार के नजदीकी 32 परिजनों के नमूने जांच के लिए लिये गये जिनमें से एक ही परिवार के 8 व्यक्ति पोजिटिव पाये गये हैं। सभी पॉजिटिव पाये गये लोगों को अस्पताल में आइसोलेषन में रखा जाकर इलाज किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने बताया कि मकबरा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति जयपुर से आया था जो कि पहले से ही होम कॉरेंटाइन में रखा जा रहा था उसका नमूना भी सोमवार को पॉजिटिव आया है। उसके सभी रिस्तेदारों को जिला प्रशासन द्वारा आइसोलेषन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि ऐतियात के तौर पर पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये नागरिकों की पहचान कर उनकी जांच करने का कार्य निरन्तर जारी है।

आमजन से अपील-

जिला कलक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में पॉजिटिव केस पाये जाने पर अधिक सतर्कता की आवष्यकता है। कोई भी नागरिक अनावष्यक कार्य से घर से बाहर नहीं निकलें। सरकार और जिला प्रषासन द्वारा जारी निर्देषों की पालना करें तथा घरों से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवष्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से सम्बन्धित लक्षण दिखाई देने पर अस्पताल में अवश्य दिखायें।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page