पारिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग ने किया सुसाइड
- anwar hassan

- Apr 21, 2020
- 1 min read

कोटा। गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी गोरधनपुरा इलाके में रविवार देर रात को एक बुजुर्ग ने पारिवारिक कलह के चलते घर पर ही फांसी का फंदा लगा लिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। गुमानपुरा थाना एएसआई बाबूलाल ने बताया कि झालावाड़ जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मण (65) पुत्र राधाकिशन तंवर गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटडी गोरधनपुरा चौथ माता मंदिर के पास रह रहा था। यहां उसने मानसिक परेशानी से तंग आकर देर रात को घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह होने पर परिजन बुजुर्ग को उठाने के लिए कमरे में पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने घटना की जानकारी गुमानपुरा थाना पुलिस को दी और उसे लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीडि़त परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।























































































Comments