प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कोष में दिये 6 लाख रुपये
- anwar hassan

- Apr 29, 2020
- 1 min read

बूंदी, 28 अप्रैल (हि.स.)। श्री आढ़तिया संघ की ओर से मंगलवार को प्रधानमंत्री कोविड 19 सहायता कोष व मुख्यमंत्री मंत्री सहायता कोष में 6 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गयी है। पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के साथ आढ़तिया संघ के अध्यक्ष हनुमान माहेश्वरी व अन्य पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा को प्रधानमंत्री कोष व मुख्यमंत्री कोष दोनों कोष में तीन-तीन लाख रुपये के चैक सौंपे। पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा व मंडी सचिव रामविलास यादव की प्रेरणा से श्रीआढ़तिया संघ द्वारा यह राशि दी गयी।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा, संघ अध्यक्ष हनुमान माहेश्वरी, सचिव नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोहित झालानी, सह सचिव गिरीश ओझा, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा, यशवंत दाधीच मौजूद रहे। श्री आढ़तिया संघ अध्यक्ष हनुमान माहेश्वरी ने कहा कि मानव सेवा के लिये संघ के सभी सदस्य सदैव तत्पर है। कोविड 19 की आपदा में हम सभी का कर्तव्य है कि मानवता की सेवा के लिये सरकार व प्रशासन के सहयोग के लिये आगे आयें। इसी उद्देश्य से यह सहायता राशि दी गई।























































































Comments