प्रवासी मजदूरों के लिए मददगार बना कांग्रेस का हेल्पलाइन सेंटर
- anwar hassan

- May 3, 2020
- 1 min read

बूंदी, 02 मई। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रेरणा से जिला कांग्रेस कार्यालय में शुरू हुआ हेल्पलाइन सेंटर दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों के लिए मददगार बना। शनिवार को इस हेल्पलाइन सेंटर से 11 प्रवासी मजदूर मुजफ्फर नगर के लिए रवाना हुए। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवासी सहायता केंद्र के प्रभारी चर्मेश शर्मा ने बताया कि सभी मजदूरों को मास्क और सेनेटाइजर भेंट कर रवाना किया गया। यह मजदूर यहां काम करने आए थे और लॉक डाउन के चलते बूंदी में फंसे हुए थे। ऐसे लोगों की परेशानी को देखते हुए कांग्रेेस ने इन्हें अपने घरों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है। इसके बाद प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की जा रही है। शनिवार को यूपी के मुजफ्फर नगर के 11 प्रवासी मजदूरों को यहां से रवाना किया गया। रवाना होने से पहले मुजफ्फर नगर निवासी श्रमिक बलजीत ने बताया कि बूंदी में मजदूरी का काम करते समय लॉक डाउन हो जाने के कारण वो यहीं फंस गए। जिला कांग्रेस कार्यालय कंट्रोल रूम में घर वापसी की गुहार लगाई। हम सब अपने घर वापस जा रहे हैं। इस दौरान हेल्पलाइन टीम के सदस्य अंकित बुलीवाल, केशव पुरी, मनीष उमरवाल आदि मौजूद रहे।























































































Comments