पहली बार रमजान में मस्जिदें रहेंगी सूनी
- anwar hassan

- Apr 16, 2020
- 1 min read

कोटा, 15 अप्रैल। कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन 14 अप्रैल से बढ़ाकर अब तीन मई तक कर दिया गया है। लॉक डाउन के बीच इस बार इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाला रमजान माह भी 25 अप्रेल से शुरु हो रहे हैं। रमजान माह का पर्व इबादतों का महीना होता है। आमतौर पर रमजान माह के दौरान मस्जिदों में नमाजियों और इबादतगारों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन इस बार ये नजारा मस्जिदों में देखने को नहीं मिलेगा। जब से लॉकडाउन हुआ है तब से सोशल डिस्टेंस के चलते मस्जिदों में नमाज अदा करने की बजाए लोग घरों में रहकर ही नमाज अदा कर रहे हैं। ऐसे में इस बार ये पहला मौका होगा जब इबादतों के महीने रमजान में मस्जिदें तीन मई तक सूनी नजर आएंगी। लोग घरों पर रहकर ही रोजा इफ्तार और प्रतिदिन अदा की जाने वाली पांच नमाजों के साथ ही रमजान में पढ़ी जाने वाले विशेष नमाज तरावीह भी घरों में ही अदा करेंगे। घरों में भी सोशल डिस्टेंस की अपील : 25 अप्रेल से रमजान शुरू होने के बाद धार्मिक उलेमा लोगों से घरों में इबादत के दौरान सोशल डिस्टेंस रखने की अपील करेंगे। लोगों से अभी भी नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंस की अपील की जा रही है। हालांकि उलेमाओं को उम्मीद है कि 3 मई के बाद लॉक डाउन खोल दिया जाएगा, जिसके बाद लोग मस्जिदों में आकर नमाज अदा कर पाएंगे, लेकिन तब भी खासकर मस्जिदों में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जाएगा।























































































Comments