फ्लैग मार्च किया
- anwar hassan

- Apr 27, 2020
- 1 min read

अलवर। वर्तमान मे कोरोना से उत्पन्न संकट से पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है। ऐसी स्थिती मे केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार कोरोना से बचाव के हर प्रयास भी लगी हुई है कि देश का कोई भी घर भूखा नही रहे साथ ही मजदूर एवं मध्यम वर्ग अपनी आजीविका का निरवहन कर सके। सरकार ने इन बातो को ध्यान रखते हुए लोकडाउन के नियमो का पालन करते हुए कुछ कार्य क्षेत्रो मे राहत दी है। लेकिन दी ग ई राहत मे आम जनता द्वारा नियमो की धज्जियां उडाई जा रही है। जिसे देखते हुए आज राजगढ उपखण्ड प्रशासन द्वारा आपात स्थिती के लिए चयनित किए गए सीविल डिफेन्स के स्वंय सेवको का पूरे कस्बे मे फ्लेग मार्च कराया गया। तहसीलदार बाबू लाल मीना ने बताया कि जवानो के फ्लेग मार्च कराते हुए जनता को धारा 144 का पालन करने के लिए कहा गया। साथ ही जिन प्रतिष्ठानो को लोकडाउन मे खोलने की अनुमति दी ग ई है उन्हे प्रतिष्ठानो को जिन नियमो के तहत खोलने की अनुमति दी ग ई है उन नियमो का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी ग ई । इस दौरान नीतिन सेन व तेजप्रकाश व्यास मौजूद रहे।























































































Comments