बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करके हवलदार ने भी की आत्महत्या
- anwar hassan

- May 4, 2020
- 1 min read

श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की रेणुका चैक पोस्ट पर रविवार सुबह ड्यूटी के विवाद में एक हवलदार ने सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी। बाद में खुद उसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में कंपनी कमांडर ने पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मजीद खान ने बताया कि रविवार सुबह बीएसएफ की रेणुका चैक पोस्ट पर हवलदार शिवचंदराम निवासी झारखंड ने सब इंस्पेक्टर रविंद्रपाल सिंह निवासी उत्तर प्रदेश को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि रविंद्रपाल सिंह ने सुबह ड्यूटी पर लेट आए शिवचंदराम को डांटा था। इसी से तैश में आए शिवचंदराम ने रविंद्रपाल सिंह पर अपनी सर्विस राइफल से एक राउंड फायर किया। उसके बाद उसने खुद पर भी एक राउंड फायर किया। गोली लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। बीएसएफ की चौकी पर सुबह गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। चैक पोस्ट पर मौजूद बीएसएफकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ के बड़े अधिकारी भी रेणुका चैक पोस्ट पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में बीएसएफ की मदनलाल (रेणुका गांव) चौकी 125 वाहिनी के कंपनी कमांडर देवेंद्र सिंह ने रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। घटनाक्रम के कारणों की जानकारी दोपहर तक नहीं मिल पाई थी। बीएसएफ अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।























































































Comments