top of page

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वृहद एमएसएमई संपर्क कार्यक्रम का आयोजन


ree

सवाई माधोपुर 1 मई। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोविड-19 महामारी एवं संबंधित लॉकडाउन की स्थिति में एमएसएमई की समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय स्तर का वेबिनार का आयोजित कर देशभर के एमएसएमई ऋणकर्ताओं से संपर्क कायम करने के लिए एक अनूठी पहल ‘वृहद एमएसएमई संपर्क कार्यक्रम’ का आयोजन किया। सवाईमाधोपुर सिटी शाखा प्रमुख राजकुमार मीना ने बताया कि बैंक के कार्यपालक निदेशक विक्रमादित्य सिंह खीची की अध्यक्षता में आयोजित इस लाइव वेबिनार में बड़ी संख्या में एमएसएमई ऋणकर्ताओं ने भाग लिया। इस वेबिनार का उद्देश्य एमएसएमई ग्राहकों की चिंताओं को दूर करना एवं भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक तथा विशेष रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उनकी सहायता हेतु किए जाने वाले विभिन्न उपायों तथा उन्हें चुनौतियों के दौर से बाहर निकालने में सक्षम बनाने हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली सहायता के संबंध में सूचित करना था। विक्रमादित्य सिंह खीची, कार्यपालक निदेशक, ने वेबिनार से बताया कि एमएसएमई क्षेत्र जो कि अर्थव्यवस्था का मेरूदण्ड है एवं देश का सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है, पर कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन का काफी बुरा असर पड़ा है. बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए एमएसएमई हमेशा से प्राथमिक महत्त्व वाला क्षेत्र रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली अतिरिक्त सुविधाओं के संबंध में ग्राहकों को आश्वस्त किया गया। वर्तमान समय में प्रत्यक्ष रूप से संपर्क की संभावना न होने के कारण ही वृहद एमएसएमई संपर्क कार्यक्रम की संकल्पना ने जन्म लिया। इसमें बैंक अधिकारियों के अलावा लगभग 49000 ग्राहकों से ऑनलाइन संपर्क किया गया। खीची ने बताया कि बैंक की कोशिश है कि इस पहल को केंद्रित एवं परिणामोन्मुख उपायों जैसे विशेष कोविड आपातकालीन ऋण सुविधा, ऋण किस्तों, ब्याज भुगतानों पर स्थगन, ऋण सीमाओं के पुनः आकलन इत्यादि द्वारा कार्य रूप प्रदान किया जाए।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page