बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान
- anwar hassan

- Apr 20, 2020
- 1 min read

लाखेरी। कस्बे में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी दस्तक दे चुकी, पारा बढ़ गया। लॉकडाउन के चलते लोग दिन-रात घरों में कैद होकर रह गए, ऐसे में बिजली की आंख मिचौली से लोगों को काफी असुविधा हो रही है। गांधीपुरा के बाशिंदों ने बताया कि करीब एक पखवाड़े से विद्युत अव्यवस्था बनी हुई है। साढ़े आठ बजे से गांधीपुरा की पेयजल आपूर्ति शुरू होती है और उसके बाद 2-3 बार विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा जाती है, जिससे पानी भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान रामायण धारावाहिक भी प्रसारित होता है। ऐसे में बिजली कटौती बंद की जानी चाहिए। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता नचिकेत जगदीश ने बताया कि सुबह के समय कई दिनों से व्यवधान आ रहा है, उसे दुरस्त करवाने का प्रयास कर रहे है।























































































Comments