बेटे के साथ कुएं में कूदी माँ दोनों की हुई मौत
- anwar hassan

- Apr 26, 2020
- 1 min read

झुंझुनू। झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना इलाके के डाबड़ी बलौदा गांव में शनिवार एक महिला ने अपने सात साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि तोगड़ा कलां के पूर्व सरपंच संजीव कुमार ने उन्हें फोन पर इत्तला दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कुएं से निकलवाया गया। यह कुआं मृतक के घर के सामने ही है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर उनके साथ-साथ नवलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र मूंड भी पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका 40 वर्षीया संगीता अपने 12 साल के बेटे यश तथा साल साल के बेटे प्रियांशू के साथ रहती थी। वहीं मृतका की शादी 14 साल पहले हुई थी। इस संदर्भ में मृतका के भाई मीलों की ढाणी तन कैरू निवासी चंदगीराम ने रिपोर्ट देकर जांच की करवाने की बात कही। पुलिस ने शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।























































































Comments