top of page

बूंदी में ऑनलाइन शराब की बिक्री के नाम पर ठगी


ree

ऑनलाइन शराब बिक्री के नाम ठग गिरोह हुआ सक्रिय

बूंदी, 04 मई । लोकडाउन में सरकार द्वारा शराब पर प्रतिबंध के बाद फेसबुक पर शराब की होम डिलवरी का खुले आम विज्ञापन देकर ऑनलाइन ठग गिरोह सक्रिय होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर कांग्रेसजनों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस को इसकी शिकायत दी जिस पर जांच शुरू हो गई है।

बूंदी जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा को फेसबुक पर मेवाड़ा वाइन शॉप बूंदी के नाम से शराब की होम डिलीवरी के विज्ञापन की जानकारी मिली तो सोमवार को एडीएम अमानुल्ला खान को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इससे पहले रविवार देर शाम कोविड-19 के जिला कंट्रोल रूम में भी लिखित शिकायत दी थी। कंट्रोल रूम  प्रभारी भी लॉकडाउन में फेसबुक पर शराब की सभी ब्रांड की होम डिलीवरी का विज्ञापन देखकर आश्चर्यचकित रह गये। जिला प्रशासन व कन्ट्रोल रूम से निर्देश के बाद पुलिस व आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस तरह हुआ खुलासा: फेसबुक पर बूंदी में शराब की होम डिलीवरी का ऐड देखकर अरबन बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा ने रविवार देर शाम चर्मेश शर्मा व पार्षद टीकम जैन को यह जानकारी दी थी। प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगा कि कोई बूंदी में ही शराब की होम डिलीवरी कर रहा है। लेकिन इस फोन पर बात करने पर ऑनलाइन पेमेंट मांगने पर सारा माजरा खुल गया। बोगस ग्राहक के रूप में युवा नेता अंकित बुलीवाल की कॉल रिकॉर्डिंग के साथ बात करवायी गयी, जिस पर सामने वाले ने फोन पे पर रुपये डलवाने के लिये दूसरा मोबाइल नंबर दिया और 30 मिनिट में बूंदी में होम डिलीवरी का दावा करते हुये एड्रेस व्हाट्सएप करने को कहा। लेकिन महंगी ब्रांड का नाम बताने पर सामने वाले व्यक्ति ने एक हजार रुपए मांग लिये। बाद में तय हुआ कि इतने रुपए डुबोना सही नहीं है और 200 रुपये में आने वाली शराब की बोतल डिमांड पर 400 रुपये में होम डिलीवरी तय हो गयी। व्हाट्सएप पर एड्रेस भेजा गया और 400 रुपये फोन पे किये। पैसे डलवाने के बाद 100 रुपये होम डिलीवरी के अतिरिक्त मांगे गये। इसके बाद सारी स्थिति साफ हो गई कि यह कोई ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह है। बाद में कांग्रेस नेताओं ने कोविड-19 कंट्रोल रूप में शिकायत दी। वहीं सोमवार को जिला प्रशासन को भी शिकायत देकर मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया गया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page