बारांं जिला कलक्टर व एसपी ने शाहाबाद बॉर्डर का निरीक्षण किया
- anwar hassan

- Apr 29, 2020
- 1 min read

बारां, 28 अप्रैल(हि.स.)। जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ रवि सबरवाल ने मंगलवार को शाहबाद बॉर्डर पर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर प्रवासी श्रमिकों के लिए। बनाए जाने वाले अस्थाई कैंप की व्यवस्था को देखा और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। शाहबाद बॉर्डर पर कलेक्टर को उत्?तरप्रदेश के श्रमिकों का दल नजर आया। इस बारे में उन्होंने श्रमिकों से जानकारी ली तो श्रमिकों ने बताया कि वह अहमदाबाद से पैदल चल कर आ रहे हैं और उनको एमपी बॉर्डर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि एमपी बॉर्डर में उन्हें प्रवेश नहीं दी जा रहा है क्योंकि यूपी सरकार द्वारा अभी इन श्रमिकों को लेने के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। इस पर जिला कलेक्टर ने एसडीएम एवं एडीएम शाहबाद को यूपी के श्रमिकों की देवरी शेल्टर होम में व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो और सरकार के आदेश मिलने पर उन्हें यहां से भेजने की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश प्रदान किये।























































































Comments