बांरा जिले में इंडोनेशिया भीलवाड़ा मथुरा से आए लोगों को आइसोलेशन में डाला
- pradeep jain

- Mar 26, 2020
- 2 min read
सुरेंद्र पंडित
कवाई।कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में भीलवाड़ा, मथुरा, उड़ीसा, जयपुर एवं अन्य जगह से आये 50 जनों की स्क्रीनिंग करवाकर उनको एहतियात तौर पर घर पर ही रेपीड रेस्फफोंस की टीम ने आइसोलेट कर निगरानी में रखा है। एवं क्षेत्र के एक जनेें को कुछ लक्षण कोरोनावायरस के नजर आने पर संदिग्ध मानते हुए 108 की मदद से बांरा रैफर किया गया है।
चिकित्सा प्रभारी डाक्टर राजेश प्रजापति ने बताया कि गुरुवार तक कस्बे सहित क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इन्हें रैपीड रेस्फोंस टीम को भेजकर घरों पर ही आइसोलेट किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इनमें से मुसेन गुजरान निवासी 16 वर्षिय सूरज पुत्र पप्पू लाल को जो की सप्ताह भर पहले जयपुर से गांव आया था। जिसे डॉक्टर की टीम ने घर पर ही आइसोलेट किया गया था। उसके खांसी जुखाम बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ में अधिक परेशानी आ रही थी।सप्ताह भर से स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर कोरोनावायरस संदिग्ध मानते हुए गुरुवार को 108 एम्बूलेंस की मदद से जांच एवं सेम्पल के लिए बांरा रैफर किया गया है।
डाक्टर राजेश प्रजापति ने बताया कि गुरुवार तक 49 जनों की जांच की गई इनमें अभी तक तो किसी और में कोई ख़तरे के लक्षण नजर नहीं आ रहे है। फिर भी एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने के लिए परिजनों को 14 दिन तक होम आइसोलेट पर ही रहने के लिए हिदायत देकर पाबंद किया गया है।टीम द्वारा इनका हर दिन स्क्रीनिंग फोलोअप किया जा रहा है। तथा इस संबंध में तुरंत उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। क्षेत्र में हर दिन लोगों से जागरूकता लाने के लिए समझाइश की जा रही है।अस्पताल में रोगियों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाए जा रहे है। मोसमी बिमारियों से संबंधित























































































Comments