ब्रह्माकुमारी संस्थान में 28 दिन से फंसे महाराष्ट्र के 18 सौ किसान
- anwar hassan

- Apr 22, 2020
- 1 min read

सिरोही । राजस्थान के सिरोही जिले में महाराष्ट्र के 18 सौ महिला-पुरुष किसान फंसे हुए हैं। ये किसान 28 दिन पहले सिरोही जिले के आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान में प्रस्तावित योग शिविर में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम निरस्त होने के कारण उनका 23 मार्च को लौटने का रिजर्वेशन था। लेकिन, लॉकडाउन होने से ट्रेन निरस्त हो गई। इसके बाद से ब्रह्माकुमारी संस्थान ही उनके रहने, खाने-पीने का प्रबंध कर रहा हैं। महाराष्ट्र, तेलंगाना तथा आंध्रप्रदेश से करीब पांच हजार लोग आए थे, परन्तु उसमें से तीन हजार लोग वापस चले गए और करीब दो हजार लोग फंस गए। किसानों तथा अन्य लोगों के रहने-खाने व पीने की पूरी सुविधा ब्रह्माकुमारीज संस्थान मुहैया करा रहा है, लेकिन किसानों को सबसे ज्यादा चिंता अपनी आजीविका खेती की है। किसानों का कहना हैं कि वर्ष की पहली खेती पानी के कारण चली गई और दूसरी खेती अब पक चुकी है। यदि समय पर कटाई नहीं हुई तो वे बर्बाद हो जाएंगे। बहुत सारे ऐसे किसान भी हैं, जिन्होंने कर्ज लेकर फसलें लगाई है। ऐसे में यदि उन्हें जल्दी नहीं भेजा गया तो उनकी तकदीर में बर्बादी के अलावा कुछ नहीं बचेगा।























































































Comments