top of page

बडागांव सरवर का गुजरात में बना कोरोना वारीयर्स


ree

बौंली - देश भर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण से जहां लोग घरों में रह कर अपने आप को सुरक्षित रखने का जतन कर रहे हैं वही बौंली उपखण्ड के बडागांव सरवर निवासी नर्स ग्रेड द्वितीय मनीष मीना पुत्र श्री जुगल किशोर मीना (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक) वैश्विक महामारी कोविड -19 की जंग में कोरोना वारीयर्स बनकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा है। ओम प्रकाश मीना ने बताया कि गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल मेडीकल काॅलेज एवं रिसर्च सेन्टर अहमदाबाद में नर्स ग्रेड द्वितीय के पद पर कार्यरत मनीष अपने माता -पिता से 700 किलोमीटर दूर रहकर अपने बड़े भाई अध्यापक रविन्द्र व रणथम्भोर सेविका अस्पताल सवाईमाधोपुर में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर कान्ता प्रसाद की प्रेरणा से अपनी सेहत की परवाह किए बिना पिछले एक माह से सोलह -सोलह घंटे तक की ड्यूटी करते हुए आइसोलेशन वार्ड में कोविड -19 के पाॅजिटिव व संदिग्ध मरीजों की देखभाल करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में लगा हुआ है इस दौरान कही बार तो उसे रात भी चिकित्साल में गुजारनी पड़ रही हैं।इस बारे में मनीष का कहना है कि यह समय मानव सेवा का है हमारे सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना हारेगा। उन्होनें लोगों से घरों में ही रहने व सरकार के निर्देशों के पालन की अपील की। इधर मनीष माता धापू देवी व पिता जुगल किशोर का कहना है कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा बेटा वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रहा है

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page