भामाशाहमंडी में 60 हजार बोरी गेहूं की आवक
- anwar hassan

- Apr 22, 2020
- 1 min read

कोटा। हाड़ौती की अनाज मंडियों में को गेहूं की आवक में भारी इजाफा हुआ है। हाड़ौती की मंडियों में एक लाख बोरी गेहूं की आवक दर्ज की गई। इसमें सबसे अधिक आवक कोटा की भामाशाहमंडी में 60 हजार बोरी की आवक रही है। इस इस सीजन में सर्वाधिक है। यह आवक तो तब है जब किसानों की आवाजाही सीमित कर रखी है। एक दिन में केवल छह सौ किसानों को ही मंडी में पास के जरिये प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भामाशाहमंडी में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसलिए अभी केवल मंडी में गेहूं की ही बिक्री चालू की गई है। मंडी में आने वाले किसान, व्यापारी, हम्माल, मुनीम सभी को मंडी गेट पर सेनेटराइज किया जाता है, इसके बाद ही प्रवेश करने दिया जाता है। बिना मॉस्क प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। नीलामी यार्ड पर साबुन और पानी की बाटियां लेकर मंडी के कर्मचारी घूमते है, जो बार-बार नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारियों व किसानों के हाथ धुलाते हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी गेहूं की खरीद चालू हो गई है। मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं 1925 रुपए प्रति क्विंटल तथा मंडी में सोमवार को भाव 1750 से 1950 रुपए प्रति क्विंटल रहे हैं।























































































Comments