भारत में लोक डाउन 3 मई तक प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा
- pradeep jain

- Apr 14, 2020
- 2 min read

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लोक डाउन 2.0 का एलान कर दिया है । पूरे देश में लोक डाउन 3 मई तक रहेगा। कुछ अन्य क्षेत्रों में 20 अप्रैल से लोकडाउन में कुछ छूट दी जाएगी ।
कोरोना संकट के मद्देनजर देश में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। 21 दिनों के लॉकडाउन के आखिरी दिन यानी 14 अप्रैल, 2020 को पीएम मोदी ने देश के नाम सुबह संबोधन दिया। उन्होंने इस दौरान देशवासियों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए शुक्रिया अदा किया।
भाषण की शुरुआत में संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने कहा- जब भारत में कोरोना मरीज नहीं थे, तब भी हमने विदेशों से आने वालों के लिए स्क्रीनिंग शुरू करा दी थी। 100 केस होने पर और कदम उठाए। जब 550 केस थे, तभी 21 दिन के लॉकडाउन का कदम उठाया। हमने समस्या बढ़ने का इंतजार न किया, बल्कि दिखते ही उसे तेजी से फैसले लेकर रोकने का प्रयास किया
मोदी के मुताबिक, ये ऐसा संकट है, जिसमें किसी भी देश के साथ तुलना करना उचित नहीं है। पर कुछ सच्चाइयां हम नकार नहीं सकते। अगर दुनिया सामर्थवान देशों के आंकड़े देखें तो भारत बहुत संभली स्थिति में है। महीने भर पहले कई देश संक्रमण के मामले भारत के बराबर थे। आज वहां भारत की तुलना में केस 25-30 गुणा बढ़ गए हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने 19 मार्च और 24 मार्च को भी राष्ट्र को संबोधित किया था। कई राज्य सरकारों ने पूर्ण बंदी की अवधि बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री को सुझाव दिया है। कई राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर पूर्ण बंदी अगले 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। देश के विभिन्न क्षेत्रों को वहां कोविड-19 के मामलों की संख्या को देखते हुए तीन तरह के क्षेत्रों - रेड, आरेंज और ग्रीन में बांटने का भी सुझाव दिया गया है। इन इलाकों को कोरोना संक्रमण के खतरे के लिहाज से चिह्नित किया जाएगा।
बता दें कि भारत में कोरोना के कुल मामले (मंगलवार सुबह तक) 10,363 हो गए हैं, जिनमें 8988 एक्टिव केस हैं। 1035 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं, जबकि 339 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 मौतें हुई हैं।
"सात" बातों में देश का "साथ" मांगा पीएम मोदी ने।
अपने घर के बुजुर्गों का रखे अतिरिक्त ध्यान
लॉकडाउन सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें।
घर मे रखे मास्क का करे ज्यादा उपयोग
अपनी इम्युनिटी बढ़ाये आयुष मंत्रालय द्वारा जानकारी का इस्तेमाल करे।
आरोग्य एप डाउनलोड करे।
जितना हो सके गरीब परिवार की जरूरत पूरी करे।
अपने व्यवसाय,उधोग से जुड़े छोटे कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखें
देश के सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।























































































Comments