भीलवाड़ा मे एक साथ 4 करोनो पॉजिटिव रोगी मिले , मचा हडकंप
- anwar hassan

- Apr 22, 2020
- 1 min read

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर मे लंबे अंतराल केे बाद 4 कोरोना वायरस के पॉजिटिव रोगियों के मंगलवार को एक साथ मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसमें एक दंपति शामिल है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि जवाहर नगर क्षेत्र के एक दंपति, आरसी व्यास व विजयसिंह पथिक नगर क्षेत्र का है। इसमें एक महिला दिल्ली से यहां आयी थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान ने बताया की मंगलवार को जयपुर से प्राप्त हुई 700 रिपोर्टों मे से 4 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन पॉजिटिव रोगियो के यहां पहुंच कर मेडिकल टीमों ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इनके परिवारजनों को सूचिबद्व करने के साथ ही इनके संपर्क में आये लोगों तथा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उनके क्षेत्र में नगर परिषद की टीमों द्वारा हाइपो क्लोराइट का छिड़काव करा दिया गया है तथा आस पास के लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस का जाब्ता भी इन क्षेत्रों में लगा दिया गया है ताकि लोगों की आवाजाही रुक सके।























































































Comments