भिवाड़ी के नजदीक गौ मांस बेचने क्या आरोप में एक गिरफ्तार
- pradeep jain

- May 3, 2020
- 1 min read

अलवर। देश न्यूज़।
भिवाड़ी थाना क्षेत्र के चोपानकी थाना पुलिस ने गौ मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 10 किलो गोमांस एक बाइक जप्त की है जबकि इसके अलावा आरोपी से 1 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि खुश खेड़ा क्षेत्र के भोकर गांव निवासी रज्जाक उर्फ राजू पुत्र बुंदू फकीर को नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा के फिरोजपुर से गोकशी करने वालों से सस्ते दामों में मांस खरीद कर लाता है इसके बाद राजस्थान में हरियाणा सीमावर्ती गांव में घर-घर जाकर मास को अधिक दामों में बेच देता है रोजाना करीब 20 किलो मांस वह बेचता है आरोपी के पास से पुलिस ने 1लाख रुपए भी बरामद किए हैं इतने पैसे उसके पास कहां से आए पुलिस पूछताछ में आरोपी कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाया आरोपी से मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे अन्य और आरोपियों के पता चलने की संभावना है
फोटो :- दो पुलिस के साथ एक आरोपी ।।























































































Comments