मां की अर्थी को बेटियों ने दिया कंधा
- anwar hassan

- Apr 29, 2020
- 1 min read

कोटा। साबरमती कॉलोनी निवासी भगवती देवी (54) की सोमवार देर रात मृत्यु हो गई। मंगलवार सुबह उनकी पार्थिक देह को किशोरपुरा मुक्तिधाम ले जाया गया। इस दौरान मां की अर्थी को उनकी तीनों बेटियों ने कंधा दिया। शवयात्रा में 10-15 लोग शामिल हुए। श्याम पेसवानी ने बताया कि साबरमती कॉलोनी निवासी राकेश डिरिया की पत्नी भगवती देवी कैंसर रोग से पीडि़त थी। भगवती देवी की सोमवार देर रात मृत्यु हो गई। उनके तीन बेटियां है पुत्र नहीं है। मंगलवार सुबह शव अङ्क्षतम संस्कार के लिए किशोरपुरा मुक्तिधाम ले जाया गया। इस दौरान उनकी तीनों बेटियों रितिका, दिव्या व याशिका ने मां की अर्थी को कंधा दिया। शवयात्रा में 10-15 लोग शामिल हुए जिन्होंने चेहरों पर मास्क पहन रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए चल रहे थे। भगवती देवी के शव का इलेक्ट्रोनिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। पेसवानी ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी कोचिंग संस्थान में अध्यापन का काम करती है और दोनों छोटी बेटियां अभी पढ़ रही है।























































































Comments